¡Sorpréndeme!

फोन स्लो चलता है तो बदल लें ये एक Setting, वीडियो में देखें पूरा तरीका

2019-04-25 2 Dailymotion

फोन पर कुछ भी काम करते हुए सबसे ज़्यादा परेशानी तब होती है जब फोन स्लो होने लगता है या फिर हैंग करता है. फोन बिना रुकावट के चले इसके लिए हम फोन में कई उपाय तलाशते हैं. कभी ऐप्स डिलीट कर देते हैं तो कभी फोन की Cache क्लियर कर देते हैं. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके फोन की स्पीड कुछ सेटिंग्स को बदलकर ही ठीक हो सकती है. जी हां हैक्स क्वीन की इस वीडियो में हम फोन में छुपी ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे हमारे फोन की स्पीड बढ़ जाएगी.