om prakash rajbhar attacks on bjp
राजभर फिर हुए हमलावर, कहा- बीजेपी की औकात नहीं कि हमें सरकार से हटा दे
मऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ हमला बोला है। राजभर ने कहा कि बीजेपी की औकात नहीं है कि वह ओम प्रकाश राजभर को सरकार से हटा दे। मैं तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई लेने के लिए तैयार हो। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के अतिंम चरण के लिए प्रदेश के मऊ जनपद में नामकंन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के तीसरे दिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार महेन्द्र राजभर ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी वहां पहुंचे थे।