¡Sorpréndeme!

एयर इंडिया के विमान में लगी आग

2019-04-25 3,267 Dailymotion

नई दिल्ली. दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे बोइंग 777 विमान की ऑक्सिलरी पॉवर यूनिट (एपीयू) में बुधवार रात आग लग गई। हालांकि, इसे काबू कर लिया गया। आग एयर कंडीशनर की मरम्मत के दौरान लगी। एयर इंडिया ने इसे मामूली घटना बताया है। उसका कहना है कि घटना के वक्त विमान खाली था।