¡Sorpréndeme!

बर्खास्त BSF जवान ने पीएम मोदी के खिलाफ किया नामांकन, दान मांगकर लड़ेंगे चुनाव

2019-04-25 7,706 Dailymotion

bsf jawan tej bahadur yadav filed nomination for contesting election against pm modi

वाराणसी। बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व उनका जुलूस नदेसर से निकला और कलेक्‍ट्रेट परिसर में पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने इस दौरान चुनाव लडने के लिए दानपात्र में लोगों से आर्थिक सहयोग भी मांगा। जुलूस में बाहर से आए समर्थकों के साथ कर्इ स्‍थानीय लोग भी शामिल रहे। वहीं, तेज बहादुर को आम आदमी पार्टी ने समर्थन करने का ऐलान किया है।