¡Sorpréndeme!

ट्रेन में अवैध वसूली करते जीआरपी जवान का वीडियो वायरल

2019-04-24 184 Dailymotion

बोकारो में जीआरपी जवान का ट्रेन में अवैध वसूली करते वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि आरोपी जवान पुरुषोत्तम मिश्रा का कहना है कि वह खीरा खरीदने के बाद महिला से खुदरा पैसे ले रहा था. हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी जवान ट्रेन में कई लोगों से पैसे ले रहा है. दरअसल इस रूट पर ये कोई नया मामला नहीं है. बेटिकट यात्रा करने वालों से जीरआपी के जवान ऐसे ही पैसे लिया करते हैं. जब इस सिलसिले में बोकारो स्टेशन स्थित रेलवे थाने के प्रभारी एडवर्ड टोप्पो से जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने वीडियो देखने तक से इनकार कर दिया. कहा कि मामला लिखित रूप में आएगा तो कार्रवाई होगी. इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी जाएगी. आरोपी जवान इसी थाने में पोस्टेड है.