¡Sorpréndeme!

वैज्ञानिकों के दल ने की बोधिवृक्ष की जांच

2019-04-24 344 Dailymotion

बोधगया (बिहार). महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष की मंगलवार को जांच की गई। इसमें पाया गया कि बोधिवृक्ष पिछले साल की तुलना में इस साल स्वस्थ है। फिलहाल पत्तियां कम गिर रही हैं। वृक्ष की डालियों का बैलेंस बना रहे और वे टूटे नहीं इसके लिए छोटी टहनियों को काट दिया गया।