¡Sorpréndeme!

देहरादून के रिसर्च इंस्टीट्यूट में घुसे 3 विशालकाय गुस्सैल सांप

2019-04-24 676 Dailymotion

Three snakes entered in research institute

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून वन प्रभाग में तैनात क्विक रिस्पॉन्स टीम ने एफआरआई में घुसे 3 विशालकाय धामन सर्प को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया।
मंगलवार शाम को 3 बड़े धामन सर्प फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में घुस गए व जिसकी सूचना देहरादून वन प्रभाग डीएफओ को दी गयी।

सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए देहरादून वन प्रभाग में तैनात क्यूआरटी टीम को मौके पर भेजा। आबादी के नजदीक छुपे तीनों गुस्सैल धामन सर्प को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर टीम ने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया जिसके बाद सबने राहत की सांस ली।