मसूरी में चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस बार अभी से सैलानी बड़ी संख्या में मसूरी पहुंच रहे हैं. उससे लगता है कि इस बार का सीजन पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए उत्तर भारत का सबसे सुंदर पर्यटक स्थल पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और खुशनुमा मौसम के दीदार के लिए हर साल लाखों सैलानी घुमने आते हैं. होटल एसोसिएशन अध्यक्ष का दावा है कि शहर के पर्यटन व्यवसायी एक सप्ताह के अंदर तैयारियां पूरी कर लेंगे.