¡Sorpréndeme!

VIDEO: गुस्साए हाथी ने मचाया उत्पात, ऐसे तहस नहस की गाड़ियां

2019-04-24 120 Dailymotion

केरल के पालक्काड में एक हाथी ऐसा पागल हुआ कि उसने लोगों के मकानों से लेकर उनकी गाड़ियों तक को तहस नहस कर दिया. हाथी को रोकने के लिए उस पर पत्थर भी मारे गए, उसे भगाने की भी तमाम कोशिशें की गईं लेकिन ग़ुस्साए हाथी के आगे सब हार गए. उत्पात मचाते हुए हाथी एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पास पहुंच गया. हाथी के डर से इलाक़े में रहने वाले लोगों ने अपने आप को घरों में बंद कर लिया. हाथी इस कदर आगबबूला था कि उसने लोगों पर हमले की भी कोशिश की. कई घंटों उत्पात मचाने के बाद वन विभाग की टीम ने आखिरकार हाथी पर क़ाबू पा लिया.