जोधपुर. जिस मेले का पूरे साल शहरवासियाें काे इंतजार रहता है, वह साेमवार की रात भीतरी शहर की तंग गलियाें में पूरे जाेश के साथ आयाेजित हुआ। पिछले 16 दिन से गवर पूजन कर रही तीजणियाें में साेमवार काे जितना जाेश था, उतना ही जाेश उनके परिवारवालाें में भी था। तीजणियों ने शाम को गणगौर माता की पूजा करने के बाद मेले की तैयारियों में जुट गईं। रात को गणगौर माता के दर्शन कर वे शहर के विभिन्न स्थानों पर विराजित गणगौर माता की प्रतिमाओं के दर्शन करने ग्रुप के साथ निकलने लगीं। तीजणियाें के स्वागत के लिए 30 से ज्यादा स्थानाें पर माेहल्लावासियाें ने खूब तैयारियां की।