¡Sorpréndeme!

खेतों में दिखा आग का तांडव, कई बीघा फसल जलकर हुई राख- fire-in-the-field-in-jhalawar

2019-04-23 112 Dailymotion

झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड के पनवाड़ क्षेत्र में अज्ञात कारणों से खेतों में आग फैलने से दर्जनों बीघा क्षेत्र मे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सूचना मिलने पर पनवाड़ थाना पुलिस भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची व दमकल को बुलवाया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों मे स्पार्किंग से खेतों में ये आग लगी थी और तेज हवा के साथ यह किसानो के अरमान स्वाहा करती चली गई. अपनी आंखों के सामने फसल को राख होते देख किसानों के परिवार बिलख पड़े. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.