¡Sorpréndeme!

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चिश्ती ने राजसमंद में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

2019-04-22 269 Dailymotion

महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहानी रियाज चिश्ती आज राजसमंद पंहुची. इस मौके पर उन्होने नाथद्वारा रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होने महिलाओं का आह्वान किया कि भाजपा ने पिछले पांच सालों मे जो जुमले देकर जनता को भ्रमित किया है. अब फिर से चुनाव का समय है ऐसे मे कार्यकर्ताओं को जुट जानचाहिये और आमजनता के बीच वे जुमले बताने चाहिये ताकि भोलीभाली जनता को सही और गलत का फर्क पता चल सके. उन्होने कहा की देश भर मे कांग्रेस के पक्ष मे माहौल बन रहा है जरुरत है केवल अपनबूथ मजबूत करने की जिससे कांग्रेस अच्छी सीटों से जीत सकेगी. उन्होने राजसमंद प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर के पक्ष मे माहौल बनाने और हर एक मतदाता तक पंहुचने का आग्रह किया.