लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किए जाने को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर चलाये जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत सोमवार का दिन वोट बारात के नाम रहा. यहां सभी उपखंड क्षैत्रों में वोट बारात का आयोजन किया गया और लोगों से मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग किये जाने की अपील की गई. टोंक उपखंड स्तर का कार्यक्रम चंदलाई ग्राम में आयोजित हुआ जहां ग्रामीण महिलाओं ने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य करते हुए सभी लोगों से अपने मताधिकार उपयोग का संदेश दिया. इस दौरान महिलाएं हाथों में तख्तियां भी लिए नज़र आईं जिनमें मतदाता के वोट की महत्ता को दर्शाया हुआ था.