महाराष्ट्र के अमरावती में बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां अम्बेडकर समर्थकों ने एक बुजुर्ग की बुरी तरह से चप्पल और घूसों से पिटाई कर दी. दरअसल पीड़ित भाई रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर प्रकाश अम्बेडकर में बारे में लिखा था कि वह बाबासाहेब अम्बेडकर के नाती नहीं, बल्कि फालतू हैं, आरएसएस का पालतू है. प्रकाश आंबेडकर के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान से भड़के लोगों ने दुकान में बैठे बुज़ुर्ग को चप्पल और घूसों से पीटना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब एक और आदमी ने बुज़ुर्ग के चेहरे पर भी चप्पल से मारना शुरू कर दिया. मारते-मारते ये लोग बुज़ुर्ग को दुकान से बाहर ले गए और उनके साथ धक्का मुक्की भी की.