छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जोगी कांग्रेस को लगे झटके पर बीजेपी ने अजीत जोगी और उनकी पार्टी पर तंज कसा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रोज-रोज जनता को परेशान करने और पार्टी से लोगों के छोड़कर जाने से बेहतर है कि अजीत जोगी एक दिन तय करके अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लें. ताकि राजनीतिक महौल बेहतर बना रहे है. साथ ही यह भी कहा कि जोगी कांग्रेस का गठन किसी अलग विचारधारा से नहीं बल्कि राजनीतिक इच्छाशक्ति से हुआ था. इसलिए उनके विलय की कभी भी खबर आ सकती है.