¡Sorpréndeme!

VIDEO: इंग्लिश के 10 वर्ड जो स्पेलिंग से लेकर मीनिंग तक सब में कन्फ्यूज करते हैं

2019-04-20 2 Dailymotion

इंग्लिश में कई ऐसे वर्ड्स है जो सुनने और बोलने में बिल्कुल एक जैसे हैं. ऐसा लगता है दोनों जुड़वा हो. लेकिन जब उनका मिनिंग देखा जाए तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क होता. दरअसल ऐसा वर्ड्स को अंग्रजी में Homophone कहते हैं. इसमें शब्दों का उच्चारण एक होता है लेकिन उनका मतलब बिल्कुल अलग होता है. आज 'अंग्रेजी की बातें हिन्दी में' हम आपको कुछ ऐसे ही शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं.