¡Sorpréndeme!

VIDEO: तिहाड़ प्रशासन पर गंभीर आरोप, कैदी की पीठ पर जबरन दागा 'ओम'

2019-04-20 1,180 Dailymotion

दिल्ली की तिहाड़ जेल से कैदी की पीठ पर ओम दागने की घटना सामने आ रही है. कैदी को न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था. जब कैदी ने लॉकअप के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने अपनी टी-शर्ट उतारकर ओम का निशान दिखाया तो हर कोई दंग रह गया. निशान किसी धातु को गर्म करके दागा गया था. कैदी ने कोर्ट के सामने तिहाड़ प्रशासन पर मारपीट, गर्म धातु से ओम दागने और जबरन व्रत रखवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. अदालत ने तिहाड़ प्रशासन को जांच के निर्देश देकर 24 घंटे में जवाब तलब कर लिया. न्यू सीलमपुर का रहने वाला साबिर आर्म्स सप्लाई के केस में न्यायिक हिरासत में है. उसे जेल नंबर-4 के हाई रिस्क वार्ड में रखा गया था. खबर है कि दो दिन पहले उसने अपने परिवार को फोन पर बताया कि उसके साथ जेल में अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है.