¡Sorpréndeme!

पूर्वा एक्सप्रेस में सवार यात्री ने बताया हादसे का आंखों देखा हाल, शीशे को तोड़कर बचाई जान

2019-04-20 751 Dailymotion

passengers broke glasses after poorva express train derails

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास शुक्रवार रात बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस(12303) के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जिला प्रशाशन व पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। ट्रेन हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूर्वा एक्सप्रेस से अलीगढ़ जा रही महिला यात्री साधना ने बताया कि वह बी-3 कोच में थी और अचानक ट्रेन के डिब्बे पलटने लगे सभी लोग बोगी में फंस गए। बोगी की खिड़की को तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। फिलहाल स्थिति सामान्य सभी यात्रियों को दूसरी ट्रैन से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।