sadhvi prachi attacks on azam khan
मुरादाबाद। अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चाओं में रहने वाली फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर सीट से प्रत्याशी आजम खान पर हमला बोला है। साध्वी प्राची ने कहा, आजम खान के डीएनए में ही गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को आजम के चुनाव लड़ने पर ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए। साध्वी प्राची शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंची थी। आजम खान के जया प्रदा पर दिए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि आजम खान की नस्ल ही खराब है।