¡Sorpréndeme!

सादुलपुर में पकड़ा 34 लाख रुपए का पान मसाला, चार गिरफ्तार

2019-04-19 613 Dailymotion

चूरू जिले के सादुलपुर में जयपुर से आई जीएसटी एंटी विजन टीम ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने पान मसाला और जर्दे से भरा ट्रक पकड़ा है, जिसके पास ई-वे बिल नहीं था. यह ट्रक दिल्ली से सीकर लाया जा रहा था जिसमें तानसेन ब्रांड का पान मसाला और जर्दा भरा हुआ था. इसकी कीमत करीब 34 लाख रुपए बताई जा रही है. विभाग के धर्मवीर चौधरी ने बताया कि सादुलपुर पुलिस के सहयोग से ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की गई है.