¡Sorpréndeme!

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे अधिकारी की गाड़ी में लगी आग, कूदकर बचाई जान

2019-04-19 323 Dailymotion

आगरा। आगरा के थाना पिढोरा क्षेत्र में गुरुवार को चुनाव सम्पन्न कराकर लौट रहे एक अधिकारी की गाड़ी में आग लग गई। आग की लपटों से घिरी गाड़ी सड़क पर दौड़ती रही। जैसे ही चालक और अधिकारी को कार में आग की जानकारी लगी, उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई।



दरअसल, चुनाव ऑब्जर्वर वीवी फरेजा अपने चालक नितिन के साथ आगरा वापस अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से वापस लौट रहे थे। भदरोली से आगरा की ओर बढ़े थे कि अचानक भदरोली से महज एक किलोमीटर चलने पर आगरा बाह मार्ग पर गोपालपुरा पर डिग्गी की वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट से गाड़ी के पीछे के हिस्से मे आग लग गई।