अमेठी. भारतीय रिपब्लिक पार्टी के चुनाव चिन्ह पर वारसी हसन लहरी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के खिलाफ अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन वो अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने का अंदाल निराला था। वारसी हसन अर्थी पर लेटकर नामांकन कराने गए। सोशल मीडिया पर वारसी के नामांकन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।