¡Sorpréndeme!

मायावती के समर्थक ने अपनी उंगली काट ली

2019-04-19 700 Dailymotion

बुलंदशहर. जिले के कोतवाली इलाके में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया। यहां के अब्दुल्लापुर-हुलासपुर गांव में एक युवक मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचा था। मतदान करते समय गलती से ईवीएम मशीन में बसपा की जगह भाजपा के चुनाव चिन्ह वाला बटन दब गया। ईवीएम मशीन से भाजपा को वोट देने की पर्ची निकल गई। इसके बाद गुस्साए युवक ने घर आकर गडांसे से अपनी उंगली ही काट दी। बाद में उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।