छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में मोदी लहर के प्रचार प्रसार को लेकर होड़ मची है. बता दें कि बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया के बाद अब पार्टी ने प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी जैकेट भी तैयार कर ली है. लिहाजा, छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई नेता इस तरह के जैकेट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान मोदी जैकेट के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि इससे जनता के बीच में बिना बोले ही संदेश चला जाता है कि वे बीजेपी को वोट करें. उन्होंने कहा कि मोदी जी का जो आकर्षण है वो जनता के बीच दिखता है.