¡Sorpréndeme!

इस लोकसभा चुनाव PM मोदी की फोटो छपी जैकेट से BJP कर रही प्रचार

2019-04-19 14,838 Dailymotion

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में मोदी लहर के प्रचार प्रसार को लेकर होड़ मची है. बता दें कि बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया के बाद अब पार्टी ने प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी जैकेट भी तैयार कर ली है. लिहाजा, छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई नेता इस तरह के जैकेट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान मोदी जैकेट के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि इससे जनता के बीच में बिना बोले ही संदेश चला जाता है कि वे बीजेपी को वोट करें. उन्होंने कहा कि मोदी जी का जो आकर्षण है वो जनता के बीच दिखता है.