¡Sorpréndeme!

अलवर के गांव में सत्संग के दौरान मधुमख्खियों ने ले ली महिला की जान, 60 घायल

2019-04-18 184 Dailymotion

अलवर जिले कोटकासिम थाना अंतर्गत जौडिया गांव के लाहडिया की ढाणी स्थित बाबा के सतसंग के दौरान दोपहर 2 बजे के करीब अचानक मधुमख्खियों ने हमला कर दिया.मधुमखियों के इस हमले में 60 से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. मधुमख्खियों के अचानक हमले से सत्संग कार्यक्रम में अफरा- तफरी मच गई. ग्रामीणों ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मधुमख्खियों के हमले से शरीर में रिएक्शन होने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका किरण की उम्र 75 साल की थी और रेवाड़ी की रहने वाली थी. वह सत्‍संग के लिए जौडिया गांव आई थी. पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है.