¡Sorpréndeme!

News 18 Exclusive: ममता बनर्जी का बड़ा बयान, 'अमित शाह को नेता ही नहीं मानती'

2019-04-18 178 Dailymotion

पश्‍चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को प्रमुख विरोधी पार्टी मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने न्यूज 18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ की गई लंबी बातचीत में पश्चिम बंगाल की स्थितियों जमकर बात की है. इस दौरान उन्होंने इस बात को भी सिरे से खारिज कर दिया कि राज्य में बीजेपी उनकी सबसे बड़ी विरोधी पार्टी है. ममता ने कहा कि बीजेपी को सबसे बड़ा विरोधी कैसे माना जा सकता है जबकि उनकी बंगाल से लोकसभा में दो और विधानसभा में केवल तीन सीटें हैं. ममता ने तंज कसते हुए कहा, 'खैर सपने देखने के लिए उनका स्वागत है, लेकिन सच्चाई अलग है. ममता ने तल्‍ख अंदाज में कहा कि वे लोगों को झूठ बोल कर फंसा रहे हैं. उनके पास कोई विजन नहीं है. वादे करना आसान है.'