¡Sorpréndeme!

शिवपाल ने सैफई पहुंच मुलायम के लिए मांगा वोट, जनसभा में अखिलेश—रामगोपाल पर कसा तंज

2019-04-18 814 Dailymotion

shivpal yadav vote appeal for mulayam singh yadav in saifai

शिवपाल ने सैफई पहुंच मुलायम के लिए मांगा वोट, जनसभा में अखिलेश—रामगोपाल पर कसा तंज
इटावा। सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव के जनसमर्थन के लिए बुलाई मीटिंग में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर पार्टी बनानी पड़ेगी और यह भी नहीं सोचा था कि नेताजी अलग लड़ेंगे और हम अलग लड़ेंगे, कभी नहीं सोचा था कि यह दिन देखने पड़ेंगे, लेकिन सब होता है राजनीति में सब होता है।