Noida police arrested four members of Honey Trap gang
नोएडा। हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच पुलिस ने खुलासा किया है। नोएडा पुलिस ने महिला समेत गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना पीएसी में हेड कॉन्स्टेबल है, जो दरोगा की वर्दी पहनकर मौके पर पहुंचेकर पीड़िता को डरा धमकाकर फैसले के लिए दबाव बनाता था। वहीं, दूसरा आरोपित आरडब्ल्यूए का महासचिव है। बता दें कि यह गैंग महिला के द्वारा लोगों को फंसा कर और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे।