लाइफस्टाइल डेस्क. मिथुन दा के फैन होने के कारण कपिल ने फिल्म डिस्को डांसर से डांसिंग दाबेली बनाने में डिस्को मूव्स को शामिल किया। अंधेरी पूर्व में एक स्टाल की शुरुआत की। कपिल 10 मिनट में 80 दाबेली तैयार करने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।