¡Sorpréndeme!

एलआईसी अधिकारी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2019-04-17 385 Dailymotion

इंदौर. एटीएम से अपना वेेतन निकालकर बाहर निकले एलआईसी अधिकारी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी राहुल ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम था। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया जा चुका है।



एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने बताया कि एलआईसी अधिकारी यतीन्द्र पीसे की 3 अप्रैल की शाम द्वारकापुरी वाईन शॉप के पास लगे एटीएम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वारदात में चार आरोपी शामिल थे जो फरार हो गए थे। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी वहीं फरार मुख्य आरोपी राहुल उर्फ मनीष पिता शेरसिंह ठाकुर (22) निवासी चंदन नगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।