¡Sorpréndeme!

महावीर जयंती पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा- The grand procession on Mahavir Jayanti in CHITTORGARH

2019-04-17 1 Dailymotion

भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ में आज खातर महल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कपड़ा बाजार, चंदनपुरा, ढूंचा बाजार, सदर बाजार, गोल प्याऊ, नेहरू बाजार, राणा सांगा बाजार से आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े बग्गी व बैंड बाजों के साथ पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण किए दिखाई दिए. शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह विभिन्न समाज जनों व संगठनों द्वारा स्वागत किया गया. पूरे मार्ग में जैन धर्मावलम्बी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर का उद्घोष करने के साथ ही भगवान महावीर के जयकारें लगाते हुए चल रहे थे.