¡Sorpréndeme!

VIDEO: अयोध्या के ड्राई एरिया में खुलेआम शराब पी रहा था युवक, काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

2019-04-17 545 Dailymotion

drunken-man fight with UP dial-100 policemen, video viral


अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या में एक शराबी युवक आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गया। सड़क किनारे बैठ कर शराब पी रहे युवक को उठाकर जीप में बैठाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। वहीं, अपने बेटे को बचाने के लिए माँ भी पुलिस की पीछे लगी रही आखिरकार अपने बेटे के साथ जीप में बैठकर कोतवाली तक गई। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शराबी युवक की पहचान जय मिश्रा के तौर पर हुई।