rajasthan/bride-kidnapped-from-dhod-sikar
विदाई के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का रास्ते से हुआ अपरहण
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के धोद इलाके से एक दुल्हन का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरी वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। पुलिस ने अपहरण करने वालों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई, मगर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। ना ही यह पता चला पाया है कि दुल्हन का अपहरण किसने व क्यों किया है।