उत्तराखंड के मसूरी यानी पहाड़ों की रानी में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है. इस दौरान बारिश के साथ शहर में घना कोहरा भी छाया हुआ है. साथ ही तेज हवा भी चल रही. बता दें कि शहर में मंगलवार से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है. उत्तराखंड में मौसम विभाग की तेज बारिश की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में अगले 3 दिन तक मौसम मेहरबान रहेगा. इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन तेज हवाएं और ओलावृष्टि का भी सामना करना पड़ सकता है.