न्यूज 18 इंडिया के प्राइमटाइम कार्यक्रम आर पार में आज भारत माता की जय नारा गूंज गया. यह अवसर था एक ऑडिएंस के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया के जवाब था. असल में नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर आज बहस जारी थी. इसी बीच एक आम शख्स ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी के भाषणों में राष्ट्रवाद दिखता है लेकिन नौकरी की बात नहीं करते. इसी के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा, "सेना के लोग 15-15 दिन तक भूखे रहते हैं लेकिन देश को आगे रखते हैं." इसी के बाद पूरा स्टूडियो भारत माता की जय से गूंज गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारक अवनिजेश अवस्थी, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रवक्ता एमएच खान, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के प्रवक्ता अभय दुबे भी मौजूद रहे.