¡Sorpréndeme!

दौसा में बवंडर में तहस-नहस हुआ पंडाल, स्थगित हुई गहलोत और पायलट की जनसभा

2019-04-16 2,051 Dailymotion

प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह मंगलवार को दौसा में भी मौसम ने पलटी खाई. यहां धूल भरी आंधी ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. उधर राजेश पायलट स्टेडियम में होने वाली सीएम और डिप्टी सीएम की सभा इस बवण्डर के चलते स्थगित हो गई. तेज हवाओं के साथ चली धूल भरी आंधी ने पूरे पंडाल को तहस-नहस कर दिया. एक-दो लोगों को हल्की चोटें भी आईं. सभा में बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने आए थे जिन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. इस बवण्डर के बाद बने हालात का न्यूज 18 राजस्थान ने जायजा लिया.