¡Sorpréndeme!

रीजनल पार्क तालाब, हजारों मछलियों की मौत

2019-04-16 1,112 Dailymotion

इंदौर. शहर का पिकनिक स्पॉट रीजनल पार्क तालाब इस बार अप्रैल में ही सूख गया। जिससे तालाब के अंदर मौजूद हजारों मछलियों की मौत हो गई है। मामले में निगम की लापरवाही सामने आई है।



जानकारी के अनुसार हर साल गर्मी के समय रीजनल तालाब के सूखने पर बिलावली तालाब से यहां पानी की आपूर्ति की जाती थी। लेकिन यहां संचालित होने वाले बोट क्लब के बंद होने के बाद नगर निगम ने रीजनल तालाब की सुध लेना बंद कर दी। इसका असर यह हुआ की तालाब का पानी कम होने से वहां मौजूद हजारों मछलियां मर गई।