air ambulance will be available for polling staff
बीमार कर्मचारियों के लिए चुनाव आयोग ने किया खास इंतजाम, तैयार है एयर एंबुलेंस
कानपुर। गर्मियों को देखते हुए पहली बार मतदान में एयर एंबुलेंस के इंतजाम किए जा रहे हैं। चौथे चरण के मतदान के दौरान कानपुर और आसपास के जिलों में बीमार पड़ने वाले मतदानकर्मियों को एयर लिफ्ट किया जायगा और उन्हें बड़े अस्पताल पहुंचाया जायगा। इससे बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव ड्यूटी से भागने वालों पर भी अंकुश लग सकेगा।इस बार चुनाव में हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। 29 अप्रैल को मतदान दिवस पर कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस तैयार खड़ी रहेगी। चुनाव ड्यूटी कर रहे किसी भी कर्मचारी, अधिकारी या जवान की तबियत बिगड़ती है तो उसे एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया जायगा। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्यवस्था बेहद कारगर और भरोसेमंद साबित हो सकती है।