¡Sorpréndeme!

VIDEO: पुलिसकर्मियों का सिरदर्द बना शराबी, मशक्कत के बाद ऐसे ले गए कोतवाली

2019-04-16 3,115 Dailymotion

सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो ड्राई एरिया राम नगरी अयोध्या का है, जहां एक शराबी युवक आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गया. सड़क किनारे बैठ कर शराब पी रहे युवक जय मिश्रा को उठाकर जीप में बैठाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. अपने बेटे को बचाने के लिए एक मां भी पुलिस के पीछे लगी रही और आखिरकार अपने बेटे के साथ जीप में बैठकर कोतवाली तक गई. दरअसल जय मिश्रा अपने घर के बाहर खुलेआम स्कूटर पर शराब पीकर बवाल कर रहा था. शिकायत होने पर यूपी हंड्रेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शराबी युवक को जीप में बिठाकर कोतवाली ले गई.