¡Sorpréndeme!

जया प्रदा न्यूज 18 से कहा, 'आजम खान ने एक तो घिनौना काम किया'

2019-04-15 2,815 Dailymotion

सबसे बड़ा दंगल में हम तो पूंछेगे कार्यक्रम में रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने कहा है, आजम खान ने एक तो घिनौना काम किया और अब झूठ बोल रहे हैं. क्योंकि एसपी को मुसलमानों को वोट चाहिए इसलिए वह अखिलेश यादव भी आजम खान को सपोर्ट कर रहे हैं. एक महिला होने के नाते और कलाकार होने के नाते मुझे लोगों को सेवा करने का सौभाग्य मिला है. एक महिला का इस तरह से अपमान हो रहा है? क्या यही हमारी सभ्यता है?