¡Sorpréndeme!

आजम खान की टिप्पणी पर जया प्रदा ने कहा- क्या मैं मर जाऊं तब तसल्ली मिलेगी

2019-04-15 256 Dailymotion

रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने सोमवार को सपा प्रत्याशी आजम खान द्वारा उनपर की गई अश्लील टिप्पणी का करार जवाब देते हुए कहा कि अगर ये आदमी चुनाव जीता तो लोकतंत्र का क्या होगा? महिलाओं को समाज में क्या स्थान मिलेगा और उनकी रक्षा कैसे होगी? उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि क्या मैं मर जाऊं तभी तसल्ली मिलेगी? Jayaprada attacks Azam Khan over derogatory remark in Rampur UPAT