¡Sorpréndeme!

'SP-BSP को मोदी की आंधी में तिनके की तरह बहने का डर था, इसलिए आए साथ'

2019-04-15 332 Dailymotion

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच हुए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को डर था कि अगर एक साथ नहीं लड़े तो मोदी की आंधी में तिनके की तरह बह जाएंगे.

रविवार को बिजनौर के नगीना में एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह किसी ने नहीं सोचा था कि उत्तर प्रदेश में ये दोनों पार्टियां साथ में आएंगी. उन्हें पता था कि मोदी की आंधी में हम (एसपी-बीएसपी) अकेले तिनके की तरह बह जाएंगे. इसलिए दोनों साथ आए.'