¡Sorpréndeme!

VIDEO REVIEW: जानें कैसा 48 मेगापिक्सल कैमरा और पंच होल डिस्प्ले वाला HONOR VIEW 20

2019-04-15 1 Dailymotion

Honor ने पिछले साल Honor view 10 लॉन्च किया था और अब कुछ दिनों पहले इसका सक्सेसर फोन Honor View 20 लॉन्च किया है. इस फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसका डिस्प्ले है. इस फोन में 6.4 इंच का पंच होल या इन स्क्रीन कैमरा वाला डिस्प्ले दिया गया यानी यहां पर कैमरे को फिट करने के लिए नॉच नहीं स्क्रीन में ही होल किया गया है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है.