¡Sorpréndeme!

Why is anti-Modi opposition questioning Indian army credibility नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना

2019-04-14 1 Dailymotion

राष्ट्रवाद कुछ लोगों के लिए गाली है. सवाल तो ये भी है कि चुनावों में 'राष्ट्रवाद' के मुद्दे से क्या वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही है? दरअसल आज पीएम मोदी कठुआ में थे, वहां से उन्होंने रैली में विपक्ष पर एक बार फिर राष्ट्रवाद को लेकर हमला किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा किदेश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है।पीएम ने ये भी कहा कि महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है?