¡Sorpréndeme!

अंबेडकर जयंती पर निकाली विशाल रैली, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत- Massive rally on Ambedkar Jayanti in sujangarh

2019-04-14 281 Dailymotion

चूरू जिले के सुजानगढ़ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. सुबह नया बस स्टेंड रोड़वेज से रैली शुरू हुई, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में बाइक सवार सहित हजारों लोगों ने हाथ में बाबा साहेब के झंडे थामे जय भीम के नारे लगाये. वहीं लहराते हुए तिरंगे के बीच लोग देशभक्ति धुनों के साथ लोग थिरके और देश में एकता का संदेश दिया. वहीं रैली का जाट छात्रावास के सामने नव निर्माण भारत के सुभाष खुडिय़ा, श्रीकांत ओझा, नरेश प्रजापत, अनिल प्रजापत आदि ने गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा करके स्वागत किया. वहीं रतनदेवी सेठिया विद्यालय के सामने सभापति सिकंदर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप सहित अनेक लोगों का अभिनंदन किया गया. इसी प्रकार मुस्लिम सोशल सोसायटी द्वारा भी रैली का अभिनंदन किया गया.