¡Sorpréndeme!

लोकसभा चुनाव: बुलंदशहर में मायावती बोलीं-हमें अली भी चाहिए और बजरंग बली भी

2019-04-13 752 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में 'अली' और 'बजरंग बली' को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलंदशहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि मैं तो उनको यह बता दूं कि हमारे अली भी हैं और बजरंग बली भी हैं. हमें दोनों चाहिए. उन्होंने कहा कि बजरंग बली दलित जाति के हैं, क्योकि इस खौज मैंने नहीं की है. खुद सीएम योगी ने इसकी खौज की हैं.