अंग्रेजी में बात-चीत और लिखने के दौरान हम Can और Could का काफी इस्तेमाल करते है. इसलिए यह जरूरी है कि हम यह जान लें कि इसका सही जगह से सेंटेंस फ्रेमिंग में कैसे इस्तेमाल किया जाए. इसलिए आज 'अंग्रेजी की बातें हिन्दी में' हम आपको Can और Could के प्रयोग और इन दोनों में क्या अलग है इसके बारे में बताएंगे.