¡Sorpréndeme!

जोधपुर में महिला टीचर पर हुआ एसिड अटैक, पुलिस आरोपी की तलाश में

2019-04-11 59 Dailymotion

जोधपुर में एक बार फिर एसिड अटेक का मामला सामने आया है. जोधपुर जिले के देचू थाना स्थित एक सरकारी स्कूल टीचर पर घर लौटते समय बाइक सवार युवक ने एसिड से अटैक कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला टीचर ने अपने साथी टीचर को बुलाया. साथी टीचर ने पीड़ित महिला टीचर को जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया.