छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की आमसभा के दौरान मौसम के अचानक मिजाज बदलने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. अचानक आए इस तेज तूफान के कारण राजनाथ सिंह की आमसभा में लगा पंडाल उखड़ गया. साथ ही पंडाल में रखी कुर्सियां टूट फूट गईं. मौसम के बिगड़ने के कारण केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपना भाषण जल्द खत्म करना पड़ा. इसके बाद तूफान और ज्यादा बढ़ गया, जिससे पूरा पंडाल भरभराकर गिर पड़ा. इस दौरान लोगों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.