¡Sorpréndeme!

इस बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट

2019-04-11 415 Dailymotion

गया. बिहार के गया जिले में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पोलिंग बूथ पर सुबह से लोगों की कतारें दिखीं, लेकिन एक ऐसा मतदान केंद्र भी है जहां किसी ने वोट नहीं डाला। वह मतदान केंद्र है बांकेबाजार प्रखंड के लुटूआ पंचायत के मध्यविद्यालय गजना में बना बूथ नं. 423  ।